काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों का रेला उमड़ पड़ा दूर दराज से पहुंचे लोगों ने आज बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। बता दें कि आज से सावन प्रारंभ हुआ है सावन का काशी में विशेष महत्व है और ऐसी मान्यता है कि सावन माह में बाबा का दर्शन पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। सुबह से ही दर्शन पूजन करने वालों का रेला लगा रहा। इसके साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की परम्परानुसार नव शैक्षणिक सत्र 2023-24 आरंभ हो गया है जिसको लेकर परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व आरती-पूजन किया गया।
संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. कमलेश झा के आचार्त्व में कुलपति प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा तथा विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने पूजा-अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नव सत्र के सभी के लिए शुभकारी व सुखद रहने की कामना की गई। इस अवसर पर वित्ताधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह, विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रबंध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो. एस. के. दुबे, प्रबंध शास्त्र संकाय के प्रमुख प्रो. एच. पी. माथुर, मंच कला संकाय के प्रमुख प्रो. के. शशिकुमार, श्री विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय कुमार पाण्डे, दक्षिणी परिसर, बरकछा, के आचार्य प्रभारी प्रो. वी. के. मिश्रा तथा अन्य शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।