विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन की बैठक हुई संपन्न

 विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी की बैठक भिखारीपुर, हाइडल कॉलोनी स्थित संगठन पर आहूत किया गया। बैठक की अध्यक्षता इंद्रेश राय और संचालन पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने किया। संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय ने बताया की प्रबन्ध निदेशक,यू0पी0पी0सी0 एल, लखनऊ द्वारा सभी निगमों के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों पर कार्यरत एस0एस0ओ कर्मचारियों के स्थान पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम से उक्त कार्य को कराया जायेगा जिसकी संगठन द्वारा घोर भर्त्सना किया गया है। श्री राय ने बताया की वर्तमान में परिचालन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को ₹9000 का मासिक भुगतान किया जाता है तथा भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से रखे जाने वाले मैनपावर को रू0 22000 प्रतिमाह दिया जाएगा जिससे कॉरपोरेशन के उपर अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा एवम हजारों संविदा कर्मचारी बेरोजगार होकर सड़क पर आ जायेंगे।। 

प्रदेश महामंत्री राहुल कुमार ने बताया की प्रबंधन द्वारा विद्युत दुर्घटना में मृत्यु होने पर संविदा श्रमिक को 5लाख के स्थान पर 7.5 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता धनराशि दी जाएगी। संगठन प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के हित में लिए निर्णय पर खुशी जाहिर किया।।पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा संजय कुमार सिंह से बताया कि अनुभवहीन भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के कर्मचारियों से विद्युत का कार्य कराया जाना अत्यन्त खतरनाक एवम भविष्य में विद्युत दुर्घटनाओ को बढ़ाने वाला होगा ।। प्रबन्धन को निर्गत किए गए आदेश पर पुन विचार कर अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मचारियों और उनके अश्रित परिजनों के बारे में सोचना चाहिए प्रबंधन के निर्णय से हजारों एस एस ओ के जीवन में अंधकार हो जायेगा। अगर मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में संगठन पूरे प्रदेश में सत्याग्रह, सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।।संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया की द्वेष पूर्ण भावना से गोरखपुर,जौनपुर में हटाए गेट संविदा को कमिटी की रिर्पोट आ जाने के बाद भी कार्यस्थल पर वापस नहीं रखा गया है। तथा वाराणसी शहर में प्रबंध निदेशक के नाक के नीचे फर्म टीडीएस द्वारा प्रति संविदा कर्मचारी रू 800 की दर से कुल बारह लाख रुपए काट लिए गया जिसका ना तो डिस्कॉम वाराणसी द्वारा निर्गत अनुबंध में वर्णन है ना ही किसी उच्चाधिकारी का आदेश है तो फिर कम्पनी द्वारा की जा रही मनमानी पर लगाम कैसे और कौन लगाएगा। संगठन ने मांग किया की अविलंब फर्म द्वारा काटी गई धनराशि को संविदा कर्मचारियों के खाते में वापस डाला जाए।।संगठन के ओर से इंद्रेश राय, वेद प्रकाश राय,राहुल कुमार, संजय सिंह,सन्दीप कुमार,शशि भूषण सिंह,रंजीत पटेल, वीरेन्द्र सिंह,धनंजय सिंह,राजू अंबेडकर, दीपक वर्मा,घनश्याम जी, प्रशान्त सिंह,रविन्द्र पटेल, गौरव प्रकाश, गुलाब यादव,तरुण राय, राजकुमार प्रजापति, इकबाल अहमद,धीरज चौरसिया, दिनेश सिंह,रोहित मिश्रा,प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post