बीएचयू एबीवीपी इकाई ने परीक्षा नियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शोध प्रवेश में हो रही लापरवाही एवं CUET UG PG के प्रवेश में हो रही देरी के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई ने परीक्षा नियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में चल रही शोध प्रवेश प्रक्रिया एवं CUET UG/PG के प्रवेश में हो रही देरी एवं लापरवाही सभी को ज्ञात है। शोध प्रवेश हेतु NTA द्वारा 9 अगस्त को ही अधिसूचना जारी होने के बाद भी आज तक विश्वविद्यालय द्वारा बुलेटिन नहीं जारी किया जा सका है। साथ ही CUET UG एवं PG की प्रवेश प्रक्रिया में विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी ही समय सारिणी के उलट लगातार प्रवेश प्रक्रिया में देरी कर रहा है जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का अहित हो रहा है।
 


इन सभी अनियमितताओं को लेकर विद्यार्थी परिषद पिछले एक महीने से ज्ञापन एवं घेराव कर परीक्षा नियंता कार्यालय से मांग कर रहा था परंतु आज तक कोई सकारात्मक पहल न होने की स्थिति में परीक्षा नियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन को रोकने का भरपूर प्रयास किया गया परंतु विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की दृढ़ इच्छाशक्ति के समक्ष वह विफल हो गए। प्रदर्शन के दौरान परीक्षा नियंता प्रो. एनके मिश्र को प्रदर्शन स्थल पर आ कर सभी मांगो पर स्पष्टीकरण एवं मांगो को 2 दिनों में पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान प्रांत सह मंत्री सत्यनारायण, आशुतोष राय, मेघा मुखर्जी, अदिति मौर्य, केतन जमनल, सुधांशु, आलोक, राणा प्रताप, उदित केशरी, प्रबल शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post