डॉ. अमर अनुपम सुपर स्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दंत परीक्षण शिविर से काफी संख्या मे लोग लाभांवित हुए

अमरा आखरी स्थित डॉ अमर अनुपम सुपर स्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दंत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर दुर्गातोष पांडेय उपस्थित रहे। इस शिविर का आसपास की जनता सहित काफी संख्या में लोगों ने लाभ लिया। कुशल दंत चिकित्सा को ने लोगों में मुख के कैंसर सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण किया इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार उनमें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई और विशेष रूप से लोगों को मुख रोगों के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अमर अनुपम ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। कैंसर के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर दुर्गा तोष पांडेय की मौजूदगी में यह दंत परीक्षण शिविर का कार्य चल रहा है। जिसमें मुख के कैंसर से संबंधित जानकारियां लोगों को प्रदान की जा रही है इसके साथ ही इनके लक्षण और उनके बचाव के विषय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही लोगों का मुख परीक्षण करते हुए कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच हो रही है इंडियन डेंटल एसोसिएशन और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ विगत कई वर्षों से इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करता रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता इसका लाभ ले सके और जो तंबाकू जनित बीमारियां हैं उनसे बचाव के उपाय भी हम बता रहे हैं और एक स्वस्थ जीवन शैली के विषय में लोगों को जागरुक कर रहे हैं। 

मुख्य अतिथि डॉक्टर दुर्गातोष पांडेय ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि मैं निशुल्क चिकित्सा शिविर में भागीदार कर रहा हूं दंत परीक्षण शिविर में जो विशेष है वह यह है कि मुख के कैंसर के क्या लक्षण है इसकी जांच हो सके प्रारंभिक लक्षणों की जांच के उपरांत समय रहते इलाज को शुरू किया जा सके और लोगों को इसके बचाव के लिए जागरूक किया जा सके उन्होंने कहा कि यदि समय रहते मुख के कैंसर की पड़ताल हो जाए तो मरीज के ठीक होने की 100 फ़ीसदी गुंजाइश होती है। 

वही रूट कैनाल स्पेशलिस्ट डॉक्टर मीना सिंह ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें मुख के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच की जा रही है और इससे बचाव के उपाय लोगों को बताया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख के कैंसर में दंत चिकित्सक की बहुत अहम भूमिका होती है मुख के कैंसर में लक्षण पहले ही नजर आ जाते हैं तो चिकित्सक इसे पहले ही डायग्नोज कर ले तो विकट परिस्थितियों से बचा जा सकता है। 

डॉ अशोक राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर 15 दिवसीय सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया है जिसके तहत एक और दो अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात कही गई थी जिसके तहत हमारी तरफ से यह प्रयास किया गया है और आज चिकित्सा शिविर का आयोजन करके हम जनता को लाभान्वित करने का कार्य कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post