काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रजत जयंती, साधु संतो की रही मौजूदगी

 वर्ष 1997 से चल रही काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र की रजत जयंती वर्ष बड़े ही धूम धाम से मनाई गई ।इस अवसर पर माता के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई वैदिक ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोचार के बीच आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम में मन्दिर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहे कार्य में सहयोग देने वाले व्यक्तियों की सराहना की गई ।


 महन्त शंकर पूरी ने बताया कि रजत जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर रोज रात 11 से 2 बजे तक गरीबों और असहायों को भोजन बांटा जाएगा। महन्त ने मंदिर की अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया जिसमें साधु संत के लिए नित्य भंडारा आदि योजना शामिल है। 



इस अवसर पर महन्त शंकर पूरी जी, महन्त बालक दास सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व अन्य मन्दिर मठों के महन्त पुजारी उपस्थित थे। महन्त शंकर पूरी द्वारा आए हुए सभी गणमान्य व्यक्ति माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post