काशी की सुप्रसिद्ध महालक्ष्मी माता का भव्य अन्नकूट महोत्सव शुक्रवार को लक्सा स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। महालक्ष्मी माता का भव्य श्रृंगार महंत शिव प्रसाद पांडेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक पंडित अवशेष पांडे ने बताया कि महालक्ष्मी माता के भव्य अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव के अवसर पर भजन गायक अमलेश शुक्ला एवं स्नेहा अवस्थी ने माता के भजनों की रस धारा बहाई।

इस अवसर पर पांच विशिष्ट लोगों को पण्डित शिव प्रसाद पांडेय ने श्री शक्ति सम्मान से सम्मानित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पण्डित अभिषेक पांडेय,पंडित अविनाश पांडे पण्डित सतीश पांडेय,पण्डित अभय पांडेयआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
Tags
Trending