श्री रामानंद विश्व हितकारिणी परिषद एवं श्री वैष्णव विरक्त संत समाज के संयुक्त तत्वावधान में जगद्गुरु रामानंदाचार्य प्राकट्य महोत्सव पर विशाल एवं भव्य शोभायात्रा अस्सीघाट से निकाली गई।विभिन्न झांकियां के साथ घोड़े व रथ पर विविध झांकिया विराजमान रही। और हजारों की संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर पैदल ही यात्रा में शामिल हुई इसके साथ ही नगाड़े और शंख ध्वनि पर पुरुष पारंपरिक नृत्य करते हुए और हर हर महादेव और जय श्री राम के नारों के उद्घोष के साथ चल रहे थे। यात्रा लंका,दुर्गाकुंड होते हुए श्रीराम मंदिर पहुंची तत्पश्चात वहां प्राकट्य महोत्सव मनाया गया।
वही पीठाधीश्वर डा रामकमल दास वेदांती महाराज ने बताया की आज आद्यजगतगुरु रामानंदाचार्य के 724वें प्राकट्य दिवस पर श्री रामानन्द विश्व हितकारिणी परिषद एवम श्री वैष्णो विरक्त संत समाज काशी के संयुक्त तत्वावधान में ये अलौकिक और भव्य शोभा यात्रा निकाला गया है । शोभा यात्रा अस्सी घाट से जल कलश भर कर शुरू किया गया श्री राम मंदिर पहुंचने के पश्चात मंदिर पर ही जगतगुरु रामानदाचार्य प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है ।