बनारस रेल इंजन कारखाना में खेल संघ के तत्वाधान में केंद्रीय खेल- कूद स्टेडियम में अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच प्लांट डिवीजन बनाम लोको के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लोको ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाया। जिसमे साद अहमद ने सर्वाधिक 69 रन, अजीत ने 42 रन व मुकेश कारीढाल ने 14 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी प्लांट डिवीजन ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाया ।
संजय पासवान ने सर्वाधिक 23 रन , राजेश कुमार 22 रन , सूर्यदेव सिंह 19 रन बनाया। लोको 14 रनो से विजयी रही।दूसरे मैच में इंजन डिवीजन बनाम प्रशासन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजन डिवीजन ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाया। जिसमे मृयुंतजय सिंह ने सर्वाधिक 26 रन, शिवलाल यादव ने 22 रन व संतोष कुमार ने 19 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी प्रशास ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 116 रन बनाए।
जिसमे विवेक राय ने सर्वाधिक 23 रन बनाये व नंदलाल ने 19 रन बनाए। इंजन डिवीजन 24 रनो से विजयी हुई। लोको अपने पूल में शीर्ष पर होने पर फाइनल में जगह बना लिया।तीसरा स्थान के लिए प्रशासन बनाम लोको के बीच खेला जाएगा व फाइनल मैच लोको I बनाम भंडार एवं डिपो के बीच खेला जायेगा।