विश्व प्रसिद्ध ड्रम वादक शिवमणि ने आज काशी विश्वनाथ धाम में प्रस्तुति दी। 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शिवमणि जी आज श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन हेतु धाम पधारे थे।
शिवमणि जी ने अपनी संगीत साधना से महादेव को अर्चना अर्पित करने का अनुरोध किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा मंदिर चौक में ड्रम वादन प्रस्तुति की व्यवस्था कर श्री विश्वनाथ जी के प्रति आस्था का सम्मान किया गया।
मंदिर न्यास से जुड़े सदस्यों ने कहा कि हम ड्रम वादक शिवमणि जी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। आप निरंतर यशस्वी हों, सनातन आस्था एवं उपलब्धि के प्रतिनिधि बने रहें और महादेव की कृपा आप को प्राप्त होती रहे। वही इस दौरान ड्रम की धुन पर भक्ति झूमते नजर आए।