बकरीद के दृष्टिगत विशेष व्यवस्थाओं के साथ लगा बकरा मंडी मेला

आगामी 7 जून को बकरीद का पर्व प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा जिसको देखते हुए बेनिया बाग पार्क में बकरा मंडी मेला लगाया जा रहा है । सोमवार से मंडी में बकरा बिकना शुरू हुआ जो 6 जून तक लगातार बिकने का क्रम चलता रहेगा मेले में भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी सहित लाइट पानी आदि की विशेष व्यवस्था की गई है। वही भीषण गर्मी को देखते हुए जानवरों के लिए चारा पानी की भी विशेष व्यवस्था की गई है । 

आयोजक मोहम्मद शिवाले मजीद  एवं कलाम कुरैशी ने बताया कि हमारी स्मार्ट सिटी से परमिशन हो गई है सारी व्यवस्थाएं हो गई है पूरे मेले में बकरों के लिए टीन शेड लगाया गया है इस मेले को आयोजकों द्वारा पूरी व्यवस्था के साथ चलाया जाएगा । दूर दूर से आए व्यापारियों के लिए भी खास व्यवस्था है पुलिस प्रशासन की खास व्यवस्था  की गई है ।वार्ता के दौरान आयोजन समिति के लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post