मोरफियस आकृति इंटरनेशनल आईवीएफ सेंटर ने मनाया सफलता का उत्सव

मोरफियस आकारति इंटरनेशनल IVF सेंटर, वाराणसी ने अपनी 10 वर्षों की उल्लेखनीय और सफल यात्रा का भव्य उत्सव मनाया। यह अवसर केवल एक चिकित्सकीय उपलब्धि नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों की खुशियों का प्रतीक था, जिन्हें इस सेंटर की बदौलत मातृत्व और पितृत्व का सुख मिला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने सेंटर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान वाराणसीवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. दिव्या अग्रवाल ने बताया कि 2015 में जब मोरफियस IVF और आयुष्मान हॉस्पिटल ने साथ काम शुरू किया, तब उद्देश्य केवल इलाज देना नहीं था, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के दंपतियों को विश्वस्तरीय उपचार घर के पास उपलब्ध कराना था।इस इंडो-जर्मन साझेदारी के अंतर्गत अत्याधुनिक तकनीकों, प्रशिक्षित डॉक्टरों और नैतिक चिकित्सा प्रक्रियाओं को एक ही छत के नीचे लाया गया। बीते दस वर्षों में संस्थान ने न सिर्फ हजारों जोड़ों को संतान सुख प्रदान किया, बल्कि IUI प्रक्रियाएं, CME वर्कशॉप्स और क्लिनिकल ट्रेनिंग के ज़रिए अनेक चिकित्सकों को भी प्रशिक्षित किया।कार्यक्रम में डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने संस्थान की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post