कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज, उठाएं कई सवाल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा ।अजय राय ने कहा कि जिस ऑपरेशन सिंदूर की बात प्रधानमंत्री कर रहे वो खुद ही अपनी पत्नी जशोदा बेन के सिंदूर की हिफाजत नहीं कर पाए ।तिरंगा यात्रा को लेकर कहा कि शिक्षण संस्थान को भी नहीं छोड़ रहे हैं ।सरकारी दफ्तर सरकारी कर्मचारी को शामिल कर डीजे बजावा रहे है और शहीदो के परिवारों से नहीं नहीं मिल रहे हैं न उनका सम्मान कर रहे है।

पत्रकार वार्ता शुरू होने से पूर्व शहीद जवान जो देश के रक्षा के हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दिए व पहलगाम हमले में मृत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की देश की संप्रभुता और देशवासियों के स्वाभिमान की रक्षा में, अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी शहादत देने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों शहीदों को कोटि–कोटि नमन और कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि।जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देश के खातिर दे दिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा व हमले में जो भारतीय नागरिक शहीद हुए उनके परिजनों के प्रति सदैव संवेदना रहेगी।सबसे बड़ा प्रश्न यह है की बहनों के माथे का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादी कब मारे जायेंगे?मोदी जी जवाब दीजिए, और सिंदूर के नाम पर वोट माँगना बंद करिए।पहलगाम के आतंकी हमले के तुरंत बाद कांग्रेस ने राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो गई हमारे सैन्यबलों ने पूरी सैन्य नैतिकता के साथ अपना शौर्य और पराक्रम दिखाया। इसके बावजूद, मोदीजी की सरकार बैठ गई और देश को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा से ये जानकारी मिली कि सीजफायर कर दिया गया है। उस दिन से आज तक, ट्रंप ने कई सार्वजनिक मंचों पर लगातार यह बयान दिया है कि व्यापार की धमकी देकर अमेरिका ने ये सीजफायर करवाया। उसके बयान में बार–बार व्यापार और सौदे का जिक्र हुआ। लेकिन आज तक, मोदी जी की सरकार ने न ट्रंप के बयान का खंडन किया, न ट्रंप प्रशासन को कड़ा सार्वजनिक संदेश दिया आखिर क्यों ? उन्होंने कहा हम लोग तो यही जानते है की रगो में खून का संचार होता है पर मोदी जी के रगो में गर्म सिंदूर बह रहा है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post