थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पत्थर गली जतनवर से हुई मोटर साईकिल की चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मोटरसाइकिल के पार्टस बरामद कर शातिर 03 चोरों को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हरिश्चंद्र पार्क के अंदर से चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी गये मोटर साईकिल के पार्टस बरामद किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317 (2) व 317 (5) बीएनएस की बढोत्तरी किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।