बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने आज प्रातःकाल अपने सादगीपूर्ण एवं प्रेरणादायक नेतृत्व का परिचय देते हुए साइकिल चलाकर बरेका पश्चिम कॉलोनी का गहन भौतिक निरीक्षण किया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावशाली पहल रहा, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जनजागरण का सशक्त संदेश भी बन गया।इस अवसर पर आयोजित साइकिल रैली बरेका गोल्फ कोर्स से प्रारंभ होकर कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए प्रशासन भवन पर समाप्त हुई। रैली के दौरान महाप्रबंधक ने कॉलोनी की सफाई, सड़क, फुटपाथ एवं अन्य संरचनात्मक स्थिति और रखरखाव का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुधार हेतु संबंधित विभागों को त्वरित निर्देश भी जारी किए।साइकिल सवारी के माध्यम से महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने यह स्पष्ट किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नेतृत्व स्तर पर भी व्यावहारिक पहल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “हरित भविष्य का मार्ग केवल विचारों से नहीं, हमारे व्यवहार से बनता है। जब हम स्वयं साइकिल चलाकर उदाहरण प्रस्तुत करेंगे, तभी समाज भी प्रेरित होगा।
”उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे दैनिक जीवन में साइकिल जैसे पर्यावरण-अनुकूल साधनों को अपनाएं। इससे न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक प्रसन्नता और वायुमंडलीय स्वच्छता में भी सुधार होगा।इस साइकिल रैली में बरेका के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। महाप्रबंधक के साथ प्रमुख रूप से महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री डी.के. मौर्या, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, सुरक्षा आयुक्त श्री बी.के. मीणा, मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर श्री भारद्वाज चौधरी, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री जे.पी. मौर्य, वरिष्ठ अभियंता श्री अमित कुमार एवं जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में बरेका अधिकारी, विद्युत एवं सिविल विभाग के कर्मचारी एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी रैली में सम्मिलित हुए।बरेका में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं सतत जीवनशैली को समर्पित यह आयोजन आने वाले समय में अन्य संस्थानों और नागरिकों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।