बीएचयू में दौड़ा उत्साह का कारवां, रन फॉर केटीएस 4.0 में युवाओं ने दिखाया एकता और ऊर्जा का संगम

काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार की सुबह ऊर्जा, उत्साह और युवा जोश का अनोखा संगम देखने को मिला। ‘रन फॉर केटीएस 4.0’ के तहत सैकड़ों विद्यार्थी और शोधार्थी एक ही लक्ष्य के साथ दौड़ के लिए एकत्र हुए—एकता, साझी विरासत और सांस्कृतिक सेतु का संदेश देने के लिए।दौड़ सुबह 7:30 बजे मलवीय भवन से शुरू हुई और रविदास गेट तक पहुंचते-पहुंचते माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण हो गया। हर कदम के साथ प्रतिभागियों की उमंग और 'एकता में विविधता' का संदेश पूरे परिसर में गूंजता रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत अजित कुमार चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने कहा कि युवाओं की बड़ी भागीदारी यह साबित करती है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय हर राज्य, हर संस्कृति और हर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को जोड़ने वाला एक सशक्त केंद्र है। उन्होंने यह भी बताया कि काशी-तमिल संगमम 4.0 विश्वविद्यालय के लिए केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्राचीन सभ्यता, अध्यात्म और संगीत का जीवंत संगम है।सुबह की यह दौड़ न सिर्फ फिटनेस का संदेश दे गई, बल्कि काशी और तमिल संस्कृति के गहरे संबंधों को भी एक नए उत्साह के साथ उजागर करती हुई दिखी।



Post a Comment

Previous Post Next Post