उपकेंद्र के अवर अभियंता पर सवाल: पीडी किए बिना मीटर उठा ले गए, विभागीय रिकॉर्ड में भी नहीं दर्ज

मैदागिन उपकेंद्र से जुड़े स्थायी विद्युत विच्छेदन (पीडी) प्रकरण में नया खुलासा सामने आया है। आरोप है कि उपकेंद्र के अवर अभियंता ने बिना पीडी प्रक्रिया पूरी किए ही कनेक्शन का मीटर निकाल लिया, जबकि विभाग के अभिलेखों में मीटर के लापता होने का कोई उल्लेख नहीं है। पीड़ित शिवनाथ यादव ने जांच टीम को स्पष्ट बताया था कि विभागीय कर्मचारी मीटर अपने साथ ले गए थे।

गंभीर बात यह है कि मछोदरी डिविजन के अभियंता इस पूरे मामले पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। फिलहाल मैदागिन उपकेंद्र के एसडीओ भानु प्रताप सिंह इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं।उधर, दस दिन बीत जाने के बाद भी पीडी रिपोर्ट लगाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने वाले जूनियर इंजीनियर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि रामजी यादव के नाम दर्ज कनेक्शन पर छह लाख रुपये से अधिक का बकाया है। उनके पुत्र शिवनाथ यादव ने कनेक्शन की पीडी कराने के लिए आवेदन दिया था, जिस पर अधिशासी अभियंता नवीन प्रजापति ने जेई को रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन एक्सईएन के आदेश के बावजूद जेई ने रिपोर्ट अपलोड नहीं की।



Post a Comment

Previous Post Next Post