रवींद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल क्रीं-कुण्ड में अघोरेश्वर महाप्रभु का महानिर्वाण दिवस सम्पन्न

रवींद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल क्रीं-कुण्ड में अघोरेश्वर महाप्रभु का महानिर्वाण दिवस श्रद्धा, साधना और आध्यात्मिक अनुशासन के साथ मनाया गया। तड़के सुबह आश्रम परिसर की विशेष सफाई के बाद दैनिक आरती संपन्न हुई। इसके उपरांत भक्तों ने महाप्रभु के समाधि स्थल पर पूजन-अर्चना कर आध्यात्मिक नमन अर्पित किया।कार्यक्रम के दौरान ‘सफल योनि’ का पाठ किया गया, जबकि श्रद्धालुओं ने महाप्रभु द्वारा बताए गए सदाचार, सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। पूरे परिसर में “अघोरान्नाम परो मंत्रः, नास्ति तत्वं गुरोः परम” और “सर्वेश्वरी त्वं पाहिमाम शरणागतम” मंत्रों की सामूहिक साधना से दिव्यता का वातावरण बना रहा।

दिनभर चले कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वाराणसी तथा आसपास के क्षेत्रों स्थित अन्य अघोर आश्रमों में भी भक्तों ने विशेष पूजन, पुष्पांजलि और साधना की।महानिर्वाण दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा के तहत कंबल एवं वस्त्र वितरण, तथा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। आश्रम प्रबंधन ने बताया कि अघोर परंपरा मानव सेवा को परम धर्म मानती है, इसलिए हर वर्ष की भांति इस बार भी समाजसेवी कार्यक्रमों का विस्तार किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post