वाहन चेकिंग में पकड़ा गया 62 वर्षीय अफगान नागरिक, आईबी–एलआईयू और एटीएस कर रही पूछताछ

कछवां रोड पर शनिवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक 62 वर्षीय अफगान नागरिक को हिरासत में लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान काबुल निवासी पीर बादशाह पुत्र शाह आलम के रूप में हुई है। वह बाइक से कोलकाता से नागपुर की ओर जा रहा था।

पुलिस हिरासत में लेने के बाद देर रात तक आईबी और एलआईयू की टीमों ने उससे गहन पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में उसके पास मिला रिफ्यूजी कार्ड वैध बताया जा रहा है। कार्ड पर नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि 31 मई 1964 और वैधता वर्ष 2027 दर्ज है।रविवार सुबह मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस की टीम भी मिर्जामुराद थाने पहुँच गई, जहाँ बुजुर्ग अफगान नागरिक से दोबारा पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की पुष्टि तथा उसके यात्रा मार्ग और उद्देश्य की जांच की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post