वाराणसी में गोपाल राय का बड़ा दावा, लव जिहाद विरोधी अभियान के कारण आतंकियों के निशाने पर

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय वाराणसी पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपने संगठन की ओर से चलाए जा रहे ‘जागो हिंदू जागो’ अभियान की प्रगति और उद्देश्य साझा किए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली धमाके के बाद हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है और इसी क्रम में खुफिया एजेंसियों ने उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है।गोपाल राय ने कहा कि उन्हें स्पष्ट रूप से आगाह किया गया है कि वे आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “हम डरने वाले लोग नहीं हैं, ट्रेन से अकेले आए हैं। प्रभु जो करता है, अच्छा करता है।” राय ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी अधिकारी या मुख्यमंत्री से अतिरिक्त सुरक्षा की कोई मांग नहीं की है और न ही इस संबंध में किसी प्रकार का पत्राचार किया है।

वाराणसी आगमन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कैंट रेलवे स्टेशन पर मेटल डिटेक्टरों के खराब या न होने पर चिंता व्यक्त की। गोपाल राय ने कहा कि रोज़ाना लाखों लोग स्टेशन से गुजरते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी गंभीर चिंता का विषय है। अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि यदि बजट की समस्या आती है, तो संगठन सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सरकारी विभाग को पत्र लिखकर सहयोग देने को तैयार है।



Post a Comment

Previous Post Next Post