सोमवार को शहर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत दालमंडी क्षेत्र में सोमवार को पांचवे भवन का ध्वस्तीकरण किया गया। पीडब्ल्यूडी द्वारा रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद सी-39/3 स्थित दावर अब्बास खान का भवन गिराया गया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था।मौके पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एसपी सिटी, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के.के. सिंह, एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह, तथा चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान पीएसी व पुलिस के दर्जनों जवान क्षेत्र में तैनात रहे।जिस भवन को हटाया गया, उसमें पांच दुकानें संचालित थीं। प्रशासन के अनुसार सड़क चौड़ीकरण परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
Tags
Trending

