बदायूं में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित सर्वेश्वर श्रीसाईं मंदिर में सनसनीखेज वारदात सामने आई। मंदिर के पुजारी का शव कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। उनके दोनों पैर गमछे से बंधे थे और गर्दन पर चादर लिपटी हुई, जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो घटना का पता चला। सूचना पाकर मंदिर कमेटी के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पुजारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी एसएसपी डॉ. हृदयेश कठेरिया, एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मंदिर से चांदी के दो मुकुट गायब। इसे देखते हुए पुलिस ने लूट के बाद हत्या का मामला दर्ज किया।एसपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि बदमाश मंदिर की छत से अंदर घुसे होंगे। कई पहलुओं पर जांच जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है।
Tags
Trending

