अयोध्या में रामपथ स्थित श्रृंगार हाट मार्केट क्षेत्र में एक तेज रफ्तार गोल्फ कार्ट ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। गोल्फ कार्ट का पहिया उसके ऊपर चढ़ जाने से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज जारी है। बाकी चार घायलों को भी चोटें आई हैं।हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गोल्फ कार्ट चालक को तुरंत घेरकर पकड़ लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाजार क्षेत्र में अक्सर गोल्फ कार्ट और अन्य वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे यहां हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और बाजार क्षेत्र में वाहन की गति पर नियंत्रण लगाने की मांग की।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें हादसे का पूरा दृश्य दर्ज हुआ। पुलिस फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Tags
Trending

