बरेली के कैंट थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुर ठिरिया में सुबह कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले। अचानक हुए हमले से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस भिड़ंत में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पक्षों में पुरुषों के साथ कई युवकों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
घटना का कारण एक खाली प्लॉट बताया जा रहा है, जहां स्थानीय लोग कूड़ा फेंकने के साथ अपने जानवर भी बांधते हैं। सुबह इसी बात को लेकर पहले पक्ष के सलाउद्दीन, रईस खान, मोईन, कमरुद्दीन, जलालुद्दीन और हनीफ खान ने दूसरे पक्ष के सद्दाम हुसैन, सरताज, नईम, रियाज, नईम उर्फ गुड्डू और मैराजुद्दीन को कूड़ा डालने से मना किया। इसी बात पर दोनों समूहों में कहासुनी हुई और विवाद संघर्ष में बदल गया।पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
Tags
Trending

