राष्ट्रीय एकता दौड़ के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शिरकत की, जहां उन्होंने प्रदेश और बिहार की राजनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण बयान दिए। वाराणसी में हाल ही में सामने आए कफ सिरप मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार बेहद गंभीर है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज लाने वालों को नकार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जैसे बिहार में जनता ने NDA पर भरोसा जताया, वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी सपा के जंगलराज को लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता ने धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर NDA को वोट दिया, जो देश की एकता और विकास को मजबूत करता है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी।उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि 2017 में जो ऐतिहासिक जनादेश बीजेपी को मिला था, वही इतिहास 2027 में दोबारा दोहराया जाएगा।
Tags
Trending


