उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर सीधा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव परिणाम सिर्फ ट्रेलर है। जीत का यह सफर हरियाणा से शुरू होकर महाराष्ट्र होते हुए बिहार पहुंचा है और अब यह बंगाल जाएगी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में भी भाजपा जीत का परचम लहराएगी।
अखिलेश यादव द्वारा चुनाव में PPTV से निगरानी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिलेश यादव कुछ भी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून के तहत जो SIR हो रहा है, वह बेहद आवश्यक है। चुनाव आयोग जो कार्य कर रहा है और जिन निर्णयों को लागू कर रहा है, उसका भाजपा पूरा स्वागत करती है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्ष के सवालों को निराधार बताते हुए कहा कि जनता विकास के पक्ष में है और भाजपा की जीत उसी भरोसे का परिणाम है।
Tags
Trending

