महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ फिर चर्चाओं में: निरीक्षण के एक महीने बाद भी हालात जस के तस

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किए गए निरीक्षण को एक माह बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन आवश्यक सुधार करने में नाकाम दिख रहा है। मंत्री ने जिन अव्यवस्थाओं पर कड़ी आपत्ति जताई थी, उनमें सबसे प्रमुख था जिम के टूटे और खराब उपकरण, लेकिन स्थिति आज भी वैसी ही बनी हुई है।खराब जिम उपकरणों को दुरुस्त न किए जाने से नाराज़ छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।


छात्रों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। उनके अनुसार जिम की जर्जर स्थिति न सिर्फ सुविधाओं की कमी दर्शाती है, बल्कि छात्रों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती है।प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं किए गए, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं कि मंत्री स्तरीय निरीक्षण के बाद भी सुधार कार्यों में ढिलाई क्यों बरती जा रही है।छात्रों की बढ़ती नाराजगी के चलते मामले के जल्द समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post