कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के विराट नगर में घरेलू विवाद के बाद दर्दनाक घटना सामने आई। खाना बनाने को लेकर पत्नी से कहासुनी होने के बाद एक युवक ने बच्चों के सामने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों के अनुसार, युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया तो पहली दो बार फंदा टूट गया। आवाज सुनकर पत्नी को लगा कि पति मजाक या नाटक कर रहा है। लेकिन कुछ देर बाद जब वह कमरे में पहुंची तो देखा कि पति का शव फंदे से लटक रहा था।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घर में अचानक हुई इस घटना से परिवार और मोहल्ले में शोक फैल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजहों की पड़ताल की जा रही है।
Tags
Trending

