गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र की लोहियानगर चौकी के पास स्थित हिंदी भवन के पास एक महिला पर उसके पति ने चाकू से हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ी। राहगीरों ने उसे खून से लथपथ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल महिला की पहचान सीमा, निवासी नंदग्राम, गाजियाबाद के रूप में की।
सीमा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।प्राथमिक जांच में सामने आया कि सीमा और उसके पति रमेश के बीच पिछले चार साल से तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। पुलिस के अनुसार, घरेलू विवाद के चलते दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था।वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित रमेश की तलाश में दबिश शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Tags
Trending

