प्रयागराज में एयरफोर्स कैंपस के भीतर चीफ इंजीनियर वर्क के पद पर तैनात एयरफोर्स कमांडर सत्येंद्र नाथ मिश्रा हत्याकांड का नया वीडियो लगभग साढ़े सात महीने बाद सामने आया। यह वही घटना है, जिसमें 29 मार्च को सुबह 3:15 बजे कमांडर मिश्रा को गोली मार दी गई थी। अब सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया।वारदात के दो दिन बाद पुलिस ने कैंपस में सफाईकर्मी के बेटे सौरभ को गिरफ्तार किया, जबकि उसके पिता शिव कुमार और मां सुनीता को साजिश में शामिल बताया गया। पुलिस के अनुसार, सौरभ का बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम, जो उस समय कौशांबी जेल में बंद था, हत्याकांड की योजना में शामिल था।जांच में सामने आया कि 28 मार्च 2025 को सौरभ कौशांबी जेल जाकर अपने भाई हनी से मिला था।
पुलिस का दावा है कि उसी मुलाकात के बाद हत्या की साजिश पूरी हुई और चोरी की नीयत से कमांडर मिश्रा की हत्या कर दी गई।अब जो वीडियो सामने आया, उसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रात 2:33 बजे एयरफोर्स कैंपस में दाखिल होता है। इसके बाद वह करीब 49 मिनट 11 सेकंड तक कैंपस में बिना किसी डर के घूमता दिखाई देता है। वीडियो में उसकी गतिविधियाँ साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था उस रात कैसे विफल हो गई।जांच में नया मोड़ संभवइस नए वीडियो के सामने आने के बाद संभावना जताई जा रही है कि मामले में जांच की दिशा बदल सकती है। पुलिस वीडियो की फोरेंसिक जांच कर रही है और आरोपी की गतिविधियों का मिलान पहले से दर्ज बयानों और सबूतों से किया जा रहा है।कमांडर मिश्रा हत्याकांड पहले ही कई सवालों के घेरे में रहा है, और अब यह वीडियो मामले को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ले आया।
Tags
Trending

