मैनपुरी जनपद की घिरोर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस अभियान में चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की।घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मैनपुरी और इटावा जिलों के रहने वाले हैं। ये युवक कई महीनों से मैनपुरी, इटावा सहित आसपास के कई जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस की सर्विलांस टीम काफी समय से गिरोह की गतिविधियों और उनके संभावित ठिकानों पर नजर बनाए हुए थी। इसी बीच घिरोर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ भागने की फिराक में हैं।सूचना पर घिरोर पुलिस ने फाजिलपुर गांव के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान चार युवकों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूछताछ में उन्होंने चोरी की कई वारदातों में शामिल होने की बात कुबूली।पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और बरामद वाहनों के मालिकों को सूचित किया जा रहा है। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Tags
Trending

