अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत ‘रन फॉर कॉरपोरेशन’ का आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह

मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 और सहकारिता सप्ताह के अवसर पर सहकारिता विभाग द्वारा रन फॉर कॉरपोरेशन’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांठ रोड स्थित संयुक्त आयुक्त निबंधक कार्यालय परिसर में हुए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह और रामपुर के सीडीओ गुलाब चन्द्र प्रमुख रहे। 


इसके अलावा डीसीबी मुरादाबाद के चेयरमैन विजय भान सिंह, डीसीबी रामपुर के चेयरमैन मोहन लाल सैनी और ज्वाइंट कमिश्नर कोऑपरेटिव वीर विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे।रन फॉर कॉरपोरेशन’ में स्थानीय युवाओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर सहकारिता आंदोलन के प्रति अपना समर्थन और जागरूकता प्रदर्शित की। अधिकारियों ने कहा कि सहकारिता मॉडल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इस तरह के आयोजन समाज को एक दिशा और प्रेरणा देते हैं।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक रहा। सहकारिता विभाग ने बताया कि सप्ताह भर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post