फरह फ्लाईओवर हादसा: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर

फरह के फ्लाईओवर पर दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से दौड़ रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए।जानकारी के अनुसार, मृतक युवक पारस पुत्र स्वर्गीय हरप्रसाद और बिट्टू पुत्र जयवीर के साथ नागेश उर्फ दीपक पुत्र नत्थीलाल बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब वे फ्लाईओवर पर होंडा एजेंसी के पास पहुंचे।


बताया गया कि तेज रफ्तार के कारण बाइक पर नियंत्रण नहीं रह पाया और वह सीधा डिवाइडर से जा टकराई।हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर पर वाहनों की तेज रफ्तार के चलते अक्सर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post