जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5 का आयोजन, छात्राओं को मिले हेलमेट

बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित किया और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें हेलमेट वितरित किए।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार और पुलिस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक समय था जब थानों में महिला पुलिसकर्मी नहीं होती थीं, लेकिन अब हर थाने में महिला कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई। 


इससे महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा दोनों में वृद्धि हुई है।एसपी ने छात्राओं से कहा कि वे अपने आत्मसम्मान के साथ कभी समझौता न करें और अपने अधिकारों को समझते हुए हर परिस्थिति में जागरूक रहें। उन्होंने मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने भी छात्राओं को प्रेरित किया और उन्हें शिक्षा तथा आत्मनिर्भरता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और मिशन शक्ति के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post