वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा पुलिस चौकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला बसपा पदाधिकारी बरखा गुप्ता के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगा है।जानकारी के अनुसार, बरखा गुप्ता किसी परिचित के मामले में कज्जाकपुरा चौकी पहुंची थीं। इसी दौरान चौकी परिसर में पूजा कर रहे विकास पंडित से उनकी कहा-सुनी हो गई।
बरखा गुप्ता का कहना है कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि “भगत की पूजा एक बार होती है”, जिस पर विकास पंडित भड़क उठा और गाली-गलौज करते हुए उनसे हाथापाई करने लगा। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपी ने उनका कॉलर पकड़ लिया और मारपीट की, जिससे महिला को हल्की चोट भी आई।घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर महिला को सुरक्षित निकाला और आरोपी को पकड़कर थाने ले गए। पीड़िता ने आदमपुर थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
