लखनऊ। प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज है, इसी बीच एक रिटायर्ड IAS अधिकारी की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने तहरीर देकर गैंगरेप का आरोप दर्ज करवाया है। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आरोपों की सत्यता की जांच जारी है और किसी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले मेडिकल व फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार किया जाएगा।राज्य की राजनीति में गरमा-गरम बयानबाजी बढ़ती जा रही है।
एक स्थानीय नेता ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “हम अखिलेश के लिए सतरंगी लड्डू बनवाएंगे”। विपक्ष ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई है और इसे राजनीतिक मर्यादा के विरुद्ध बताया है।इसी बीच बीजेपी के एक विधायक का बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे जोहरा जबीं की तलाश में हैं, क्योंकि उनके अनुसार कई राजनीतिक बयानों में उनका नाम लिया जा रहा है। हालांकि इस बयान का राजनीतिक संदर्भ स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Tags
Trending

