पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में मंगलवार को मण्डल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के निर्देशानुसार किया गया था।प्रदर्शनी में वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली जनपदों से आए छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने अपने-अपने नवाचारी मॉडल्स प्रस्तुत किए।जूनियर वर्ग में स्थिर एवं क्रियाकारी मॉडल्स तथा सीनियर वर्ग में क्रियाकारी मॉडल्स के साथ जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में अध्यापक संवर्ग के प्रतिभागियों ने भी टीएलएम आधारित मॉडल्स के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिचय दिया। सभी जनपदों से चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान के अध्यापकों ने मण्डल स्तर पर अपनी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और विज्ञान प्रेमी मौजूद रहे। जजों ने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और सामाजिक उपयोगिता का उत्कृष्ट समन्वय दिखाया है।प्रदर्शनी के सफल आयोजन के साथ ही चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम उत्साह, रचनात्मकता और वैज्ञानिक जोश के साथ संपन्न हुआ।
Tags
Trending

