भेलूपुर थाना अंतर्गत दसमी सराय नंदन में रहने वाले 28 वर्षीय आशीष मोदनवाल नामक युवक ने कुंडी के सहारे शर्ट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का मुख्य कारण पत्नी से विवाद बताया जा रहा है। पिता राजेंद्र प्रसाद मोदनवाल ने बताया कि आशीष की पत्नी मिर्जापुर के अहरौरा की रहने वाली है।
आशीष की एक 4 साल की बच्ची भी है जिसे पत्नी विवाद के बाद से ही अपने साथ ले गई है। आशीष के परिजनों का कहना है की पत्नी से आए दिन मोबाइल पर विवाद होता रहता था, और अदालत में केस भी चल रहा है। वही घटना की सूचना के बाद एसीपी भेलूपुर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के साथ ही शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags
Trending