वाराणसी में फैले इंफ्लुएंजा वायरस को देखते हुए मंडली अस्पताल कबीर चौरा में बच्चो के लिए वार्ड की विशेष व्यवस्था की गई है हर प्रकार के दवा उपलब्ध करा दिए गए है अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर एस, पी,सिंह ने बताया कि लोगो को घबराने की जरूरत विल्कुल नही है क्योंकि होली के बाद यह मौसम बदलने की वजह से बुखार खासी आदि से लोग परेशान होते है जिसका पूरा उपचार सम्भव है हो भी रहा है लोग घबरा जा रहे है जबकि अभी तक अस्पताल में वायरस का कोई मरीज नही है ना ही कोई नया वायरस बनारस में देखने को मिला है फिर भी सावधानी बरतनी चाहिए
लोगो से अपील भी की कि खासी आने पर मुह पर रुमाल रक्खे मास्क लगाए बुखार वाले बच्चो से या मरीजों से दूर से बात करे और जो समस्या हो डॉक्टर से तत्काल सम्पर्क करें।
Tags
Trending