विद्युत कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार सभा में हुए सम्मिलित

 विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनरतले आज प्रदेश के समस्त जिलों की भांति बनारस में भी बिजलिकर्मियो ने कल10बजे तक सभी बंद लाइनो को चालू कर भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर कार्यबहिष्कार सभा मे सम्मिलित होकर   3दिसम्बर2022के समझौते को लागू करने हेतु हजारो बिजलिकर्मियो ने अपनी आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने बताया कि इतने न्यायप्रिय मुख्यमंत्री के प्रदेश में होने के बावजूद बहुत ही दुःख का विषय है कि आज हजारो कर्मचारियों को अपने समझौते को लागु कराने हेतु कार्यबहिष्कार के साथ हड़ताल करने हेतु विवशो होना पड़ा है जबकी जब दिसम्बर 2022 में बिजलि कर्मियो ने आंदोलन किया था तो मुख्यमंत्री ने प्रभावी हस्तक्षेप कर अपने मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी को भेजा था वार्ता करने हेतु और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष समिति और ऊर्जा मंत्री के बीच सभी बिंदुओं पर सार्थक समझौता कराया किंतु आज उसको लागू कराने के लिए किए जा रहे आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है।


संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 मार्च की रात 10 बजे से 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल होगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन की हठवादिता के चलते बिजली कर्मियों पर हड़ताल थोपी जा रही है। सभा को ई0 चंद्रशेखर चौरसिया,ई0अविनाश कुमार,ई0संजय भारती, आदि ने संबोधित किया गया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post