काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र एकत्रित हुए और मुख्य द्वार को बंद कर विरोध जताया। बताया जा रहा है कि बीएचयू ट्रामा सेंटर में बीएचयू के कुछ छात्र ट्रामा सेंटर इलाज हेतु गए थे छात्र अजीत यादव ने बताया कि आज डॉक्टर अजीत सिंह और डॉक्टर संजय यादव की ओपीडी थी सीनियर डॉक्टर के ओपीडी में ना होने के चलते छात्र उनके चेंबर मे आए और उन्हें दिखाया।
छात्रों का आरोप है कि इसी बीच वहां पीआई सौरभ सिंह के कुछ गुंडे पहुंच गए और ट्रामा सेंटर के सारे गेट को बंद करा कर छात्रों को बंधक बना लिया उनका कहना था कि छात्रों के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया गया इसके साथ ही उन्हें डराया धमकाया गया। वही इस बात से नाराज छात्र जमकर नारेबाजी करते हुए सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपा वही मुख्य द्वार को बंद किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छात्रों को समझाने बुझाने में जुटी रही।
