काशी सहित अन्य स्थानों पर गुरुवार को गंगा सप्तमी मनाई गयी । वेदों और पुराणों से ज्ञात होता है कि इस तिथि को मां गंगा की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए आज के दिन मां गंगा जयंती मनाई जाती है। आज गंगा सप्तमी पर 3 शुभ योग बने हैं, जिसमें गुरु पुष्य योग अत्यंत ही शुभ फलदायी है। ऐसी मान्यता है कि इस योग में किए गए स्नान और दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा के जल में स्नान करने से सभी मनुष्यों के पाप मिटते हैं और मोक्ष मिल जाता है। मान्यताओं के अनुसार, गंगा सप्तमी पर गंगा स्नान से 7 जन्मों के पाप मिट जाते हैं। गंगा सप्तमी के दिन गंगा घाट पर स्नान करने वाले इकट्ठा हुए मां गंगा के जल में स्नान कर दान पुण्य किया।
Tags
Trending
