भगवान परशुराम के जयन्ती पर चौधरी लान सुन्दरपुर नरिया में ब्राम्हण भूमीहार महासभा का आयोजन हुआ। जिसमे प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों लोग आये और अपनी-अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। इसी कड़ी में जितेन्द्र कुमार राय उर्फ बबबू राय से बात करने पर उन्होने बताया कि आज का कार्यक्रम परशुराम जयन्ति के समापन का कार्यक्रम है उन्होंने आगे बताया कि समाज से जिस तरह से राजनितिक पार्टियों के द्वारा हम लोगो का तिरस्कार हो रहा है उसी के संकल्प दिवस में हम लोगों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। और आज हम लोग यह संकल्प लेंगे कि हर पार्टि में अपना जो हमारे पूर्वज में एक वर्चस्व व एक गौरव स्थापित किया था उसी तरह हम भी रहेंगे हम किसी भी पार्टि के पीछे नहीं रहेंगे हम अपना गौरव लेकर रहेंगे।
हमारे भूमिहार समाज के विद्यासागर राय का जो टिकट कटा है उसी का हम सब एक स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि हम किसी पार्टी के पीछे नहीं हैं अगर हमे सम्मान मिलेगा तो हम साथ है अन्यथा हम अलग हो जायेंगे । उन्होंने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि आशुतोष जी बिहार से आये है और रामनगीना जी हैं।