प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परा के अनुसार मणिकर्णिका कुण्ड में अक्षयतृतीया के बाद होने वाला कुण्ड स्नान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माता मणिकर्णिका की भव्य झांकी सजा कर कुण्ड स्थल पर बाजे गाजे के साथ लाया गया। वही पुजारी बब्बू महराज द्वारा भव्य पूजन अर्चन कर विधिवत आरती कर स्नान की शुरुवात हुई।
जिसमें सैकड़ो भक्तो ने कुण्ड में उतरकर स्नान किया और सुख समृद्धि की कामना की। ऐसा मानना है कि इस अवसर पर इस कुंड में स्नान करने से सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। स्नान करने वालो की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई।
जिसकी कमान दशाश्वमेध ए, सी,पी,अवधेश पाण्डेय ने संभाला। सकुशल स्नान सम्पन्न हुआ भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया। माता की मूर्ति स्नान के बाद जय जय कार के बीच बाजे गाजे के साथ पुरोहित के घर पहुची जहाँ श्रदालुओ ने माँ का दर्शन किया।

