पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अंजुमन हैदरी वाराणसी के अध्यक्ष अब्बास मुर्तजा शम्सी ने बताया कि आगामी 29 अप्रैल को काली महल स्थित शिया मस्जिद से जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस पैगंबर मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी जनाबे फातिमा के सऊदी अरब में बने मजार को तोड़े जाने के विरोध में लगभग 100 वर्षों से निकाला जाता है इसी कड़ी में इस वर्ष भी इस जुलूस का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस जुलूस नई सड़क चौक विषेशरगंज होते हुए दारानगर की मस्जिद में पहुंचकर समाप्त होगा जहां पर जलसे का आयोजन किया गया है।