सुबह टहलने निकले बुजुर्ग को माल वाहन ने रौदा

वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर चोलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज रफ्तार मालवाहक ने मार्निंग वॉक पर निकले वृद्ध को रौंद दिया। चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध को टक्कर मारने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सोलर लाइट के खंभे से टकरा गया। खंभा तोड़ते हुए वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गया। ग्रामीणों ने भाग रहे मालवाहक के चालक को दबोचकर जमकर पिटाई की। हादसे की सूचना के बाद बुजुर्ग के परिजनों में कोहराम मच गया।चोलापुर थाना क्षेत्र के भोहर निवासी शिवनाथ धरकार (75 वर्ष) प्रतिदिन की भांति सोमवार सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। 

वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर चमराहा बाजार में सड़क के किनारे चल रहे थे। वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रहा तेजरफ्तार मालवाहक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे टहल रहे शिवनाथ को रौंदते हुए पलट गया। सड़क के किनारे लगे सोलर लाइट के खंभे को तोड़ते हुए शिवनाथ के ऊपर ही पलट गया। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने आननफानन शिवनाथ को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने चालक को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। जिसे हिरासत में लेकर मालवाहक को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों ने चोलापुर थाने में चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले में आगे की कावाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर चमराहा बाजार में सड़क के किनारे चल रहे थे। वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रहा तेजरफ्तार मालवाहक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे टहल रहे शिवनाथ को रौंदते हुए पलट गया। सड़क के किनारे लगे सोलर र्रवाई में जुटी है। शिवनाथ के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post