अमेरिका में पढ़ने की चाह रखने वाले छात्रों को जानकारी हेतु बीएचयू में सेमिनार हुआ आयोजित

इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के तत्वावधान मे बीएचयू  में "अमेरिका में उच्च शिक्षा के अवसर" विषय पर विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की गौरी कालरा और यूएसआईईएफ विभाग में एजुकेशन यूएसए की सलाहकार रुपाली वर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित किया। 

इस सेमिनार में वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर इत्यादि जिलों के विभिन्न स्कूलो एवं कालेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक ने कहा कि आज यूएस एम्बेसी से चार सदस्यीय टीम आई हुई हैं। इस आयोजन में वह स्कूली बच्चों को बताएंगे कि अगर अमेरिका में आपको पढ़ाई करना है तो किस तरह से वहां अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा वीजा किस तरह से बनावाया जाता है।

अमेरिकी दूतावास की गौरी कालरा ने बताया कि ईटरनेट पर कई जानकारी मिलती है लेकिन सही जानकारी के अभाव में बच्चे को लाभ नहीं मिल पाता हैं। हमारा उद्देश्य है कि बच्चों को सही जानकारी दी जाए जिससे वह अपने उच्च स्तर की शिक्षा को प्राप्त कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post