पिंडरा विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान मकानों के मुआवजे के संदर्भ में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

पिंडरा विधानसभा में बाबतपुर जमालापुर मार्ग पर बसनी से बरहीकला तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान मकानों का मुआवजा न दिये जाने के सम्बन्ध में- जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे कुंवार बाजार के ग्रामीणों ने जन सुनवाई कर रहे हैं मंत्री रविंद्र जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि हम ग्रामसभा कुआर, ताड़ी बाजार, बरही नेवादा के मूल निवासी हैं व व्यवसायी हैं तथा ज्ञापन देने वाले संजय कुमार गुप्ता वैश्य समाज उत्तर प्रदेश में जिला उपाध्यक्ष वाराणसी के पद पर कार्यरत हैं मार्ग संख्या SH 98A का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है उक्त मार्ग में बसनी कुआर, ताड़ी नेवादा काफी पुराने बाजार हैं बाजारों में संजय कुमार गुप्ता के मकान हैं व उसी में उनका व्यवसाय भी है। 

ज्यादातर मकान आजादी के पूर्व के बने हैं इस मार्ग के चौड़ीकरण में 11 जुलाई को निशान लगाया गया व 14 जुलाई को 2 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने मकान तोड़ने का उद्घोषणा कर दिया गया कोई नोटिस किसी को नहीं दिया गया जब सड़क चौड़ीकरण की घोषणा हुई तभी से हम लोक निर्माण विभाग,निर्माण खंड 1 वाराणसी का चक्कर लगा रहे हैं यह जानकारी के उद्देश्य से कि सड़क की चौड़ाई रिकॉर्ड में कितनी है व कितना बनेगा विभाग द्वारा भी मुआवजा का क्या प्रावधान है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई समुचित जानकारी नहीं दिया गया । बिना कोई उचित जानकारी दिए एकाएक लाल निशान लगा देना व 2 दिन के अंतराल पर तोड़ देने की घोषणा कर देने से हम काफी परेशान व भयभीत है इस समय बरसात का समय है इस दौरान मकानों में तोड़फोड़ व फिर उसको निर्माण कराना काफी दिक्कत का कार्य है ।इस संबंध में हमने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पर मंत्री रविंद्र जायसवाल  से सम्पर्क किया। जिसपर उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 1 वाराणसी से संपर्क कर प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा अधिशासी अभियंता को निर्देशित भी किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज हमको लव इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपने आए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post