करीब 1 वर्ष पूर्व बीएचयू पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई में मिले शिवलिंग के जीर्णोद्धार और विश्वनाथ धाम की तर्ज पर मंदिर निर्माण की ग्रामीणों ने मांग की। ग्राम वासियों ने बताया कि बीएचयू पुरातत्व टीम की खुदाई में करीब ४ हजार वर्ष पुराना शिवलिंग मिला है लेकिन इसमें कोई भी कार्य नही किया गया इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया है।
हम मांग करते हैं कि इसकी जांच हो और मंदिर निर्माण कराया जाए। इस दौरान लोगों ने जलाभिषेक कर पूजन किया। इस दौरान समीर सिंह विशाल, रितेश सिंह, प्रदीप सिंह, इशांत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।