मऊ शहर कोतवाली स्थित मुंशीपुरा हलीमा अस्पताल के पास पवन कुमार मद्धेशिया जो वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता है जिसको दबंगों ने घर से बाहर 3 किलोमीटर दूर ले जाकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और गाड़ी से बाहर फेंक दिया । पवन कुमार मद्धेशिया को पहले उसका मित्र रमाकांत सिंह घर से बाहर बुलाकर ले गया फिर उसकी जमकर पिटाई की कोई प्रीत पवन कुमार मद्धेशिया ने बताया कि सुबह 6:00 बजे 3 की संख्या में बाइक से उसके घर आए और उसे चाय पिलाने के बहाने से बाहर रमाकांत सिंह बुलाया चाय पीने के लिए दुकान पर ले गया
चाय पिलाने के बाद पवन कुमार मद्धेशिया का पुराना जानने वाला मित्र के यहां ले गया उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिय पीड़ित पवन कुमार मद्धेशिया ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी दबंगों द्वारा वेल्डिंग मिस्त्री पवन को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसकी पुलिस छानबीन के लिए जुटी हुई है