सुसुवाही प्राचीन चंडिका मंदिर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिरों में साफ सफाई अभियान शुरू हो गया। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा साफ-सफाई का कार्य हो रहा है। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था की रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा तक पूरे देश में साफ सफाई का अभियान चलाया जाए। जिसको मूर्त रूप देने के लिए सभी लगे हुए हैं। इसी क्रम में सुसुवाही वार्ड नंबर 39 के पार्षद सुरेश पटेल द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान सैकड़ो वर्ष पुराने चंद्रिका मंदिर परिसर में चलाया गया इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया गया। 

पार्षद सुरेश पटेल ने कहा की आज पूरे देश में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो धूम मची हुई है उसी के उपलक्ष में प्रधानमंत्री के निर्देश पर हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथी ग्राम सभा के नागरिक मिलकर हमारे क्षेत्र में उपस्थित मंदिरों पर साफ सफाई किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सैकड़ो वर्ष पुराने चंडिका मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में करौदी वार्ड नंबर 33 के पार्षद श्याम भूषण शर्मा ने कहा कि रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कार्यकर्ता सभी मठ मंदिर की साफ सफाई कर रहे हैं इसी क्रम में आज मां चंडिका माता मंदिर पर यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है हम सभी कार्यकर्ता क्षेत्रवासी शामिल है इसका मुख्य उद्देश्य पूर्ण सफाई है वही चंडिका मंदिर के पुजारी पंडित भारत दीक्षित ने कहा कि यह काफी पुनीत कार्य है और साफ सफाई रखना तो बहुत ही आवश्यक है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post